लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- मैगलगंज/मढ़िया घाट, संवाददाता। सावन माह में मढ़िया घाट स्थित गोमती नदी मे नहाते समय सीतापुर जिले का युवक गहरे पानी में डूब गया। मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिलने पर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर कुछ ही देर बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया। मृतक सीतापुर जनपद का निवासी था जो अपने गांव के कुछ लोगों के साथ श्रावण माह के सोमवार को पारसनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आया था। सीतापुर जनपद के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित खेतुवापुर गांव निवासी योगेन्द्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र रविवार रात गांव के ही कुछ साथियों के साथ श्रावण माह के सोमवार को मैगलगंज क्षेत्र के मढ़िया घाट स्थित पारसनाथ शिवमन्दिर के लिए निकला था। बताते हैं कि वह मंदिर में पूजा करने से पूर्व साथियों के साथ मढिया घाट स्थित गोमती नदी...