संवाददाता, फरवरी 15 -- Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में दो अलग-अलग समुदायों के लोगों ने एक मिसाल पेश की। दोनों समुदायों के लोगों की सहम‍ति से यहां सैकड़ों साल पुराने एक मंदिर और मस्जिद को हटाया गया है। जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार देर रात मंदिर और मस्जिद के ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की गई। ये दोनों धार्मिक स्थल निर्माणाधीन ओवरब्रिज की सर्विस लेन के बनने में आड़े आ रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों धार्मिक स्थल 1899 से स्थापित थे। मामला दो समुदायों के धार्मिक स्‍थलों से जुड़ा होने के चलते सीतापुर पुलिस और प्रशासन ने शुरू से ही पूरी सतर्कता बरती। प्रशासन ने ऐक्‍शन लेने से पहले दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की। उन्‍हें सर्विस लेन की राह में आड़े आ रहे मंदिर और मस्जिद को हटाने के लिए रा...