लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सीतापुर के बीएसए के साथ मारपीट प्रकरण में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। शिक्षक संगठनों के बाद इस विवाद में प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री भी कूद पड़े हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। श्री पटेल ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से फोन पर बात भी की है। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स पर लिखा है कि सीतापुर का शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा कर्मठ, ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे, उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने आपा खो दिया। मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को एक तरफा दोषी करार देना न्यायोचित नहीं है। बीएसए ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर अंत तक की ...