लखनऊ, जनवरी 21 -- बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी इलाके में किसानपथ इंदौराबाग अंडरपास के निकट मंगलवार देर रात कंटेनर चालक 37 वर्षीय राममूर्ति की हत्या कर दी गई। खून से लथपथ हालत में उनका शव अंडरपास से चंद कदम शराब ठेके के पास कंटेनर के केबिन में मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी के साथ राममूर्ति ने शराब पी और दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान उसने भारी वस्तु से प्रहार कर राममूर्ति को मार डाला। पुलिस तफ्तीश कर रही है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक राममूर्ति मूल रूप से सीतापुर जनपद के रामकोट ननसोहा के रहने वाले थे। मंगलवार रात उनका शव कंटेनर के अंदर पड़ा मिला। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य संकलन किए। उधर, घटना की जानकारी पर पहुंची पत्नी रानी व परिवारी...