हरदोई, नवम्बर 21 -- अतरौली। बुधवार की रात इनामी चोरों को अतरौली पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा लिया। इसमें अतरौली का एक सिपाही घायल हो गया। दोनों चोरों के पैर में गोली लगी है। सीएचसी भरावन में इलाज कराकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अतरौली इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि क्षेत्र में चोरी घटनाओं को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की रात सटीक मुखबिरी मिली कि 25 हजार का इनामी चोर ढिकुन्नी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से घूम कर योजना बना रहा हैं। तत्काल सक्रिय होकर पूरे क्षेत्र में वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गयी। रात तीन बजे ढिकुन्नी टेढ़ी पुलिया के पास बाइक से आ रहे दो चोर पुलिस देखकर सड़क छोड़ कच्ची की ओर मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो अपने को घिरा देख चोरों ने पु...