हरदोई, दिसम्बर 24 -- हरदोई। शहर पुलिस ने सीतापुर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा चोरी का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से तीन ई-रिक्शा और 2600 रुपये की नगदी बरामद की गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि सांडी थाना क्षेत्र के कुटेना गांव निवासी अंकित ने 22 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें ई-रिक्शा कोतवाली शहर क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास से चोरी करने की बात बताई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगा रही थी। बुधवार को पुलिस की जांच में सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के टिकोना मजरा बरैया निवासी जसवंत और थाना मिश्रिख क्षेत्र के अमजदपुर निवासी नरेंद्र कुमार, मिश्रिख थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी संतोष उर्फ लुक्का के नाम प्रकाश में आए। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की। इन आरोपितों को पकड़ने में उपनिर...