राजीव गुप्ता, अगस्त 31 -- जगत जननी मां सीता के नाम पर बसा सीतापुर जिला अक्सर अपनी ऐतिहासिक दरी और धार्मिक नगरी नैमिषारण्य के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस धरती ने हॉकी के क्षेत्र में भी देश को गौरव दिलाया है। यहाँ एक ही परिवार के छह सगे भाई हॉकी की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं, जो अपने आप में एक अनोखी दास्तान है। सीतापुर के कजियारा मोहल्ले में जन्मे इन छह भाइयों की कहानी प्रेरणा देती है। इनमें से एक, स्वर्गीय एखलाक हुसैन, 1963 में मद्रास (अब चेन्नई) के मदुरै में आयोजित ओलंपिक कैंप में भी शामिल हुए थे। एखलाक हुसैन को उनकी शानदार गति और नियंत्रण के लिए 'फ्लाइंग हॉर्स' का खिताब भी मिला था। उनके भाई मुमताज हुसैन की कप्तानी में ईस्ट बंगाल टीम ने बैटन कप जीता था। मुमताज की कप्तानी में खेलने वालों में मेजर ध्यानचंद के बे...