लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- सड़क हादसे में एक कांवड़िए की ट्राली से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत है गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर एनएच 730 पर फरधान के पास वैन चालक ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। नाराज कांवड़ियों ने उसको जबरदस्त तरीके से पीटा। उचौलिया क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से तीन कांवड़िए घायल हो गए। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता भीखमपुर मार्ग पर गणेशपुर गांव के पास कांवड़िया ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अंकुश पुत्र सर्वेश निवासी कुसुमा थाना इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर) के रूप में हुई। अंकुश अपने करीब 25 साथियों के साथ गोला कांवड़ लेकर जा रहा था। बताते है कि मृतक को अचानक नींद आ गई थी। जिससे वह ट्राली से नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही कस्ता पुल...