पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। सीतापुर में पकड़ा गया तेंदुआ अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। तेंदुए को छोड़ने के लिए जंगल की रेंज को चुना जा रहा है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सीतापुर से लाकर तेंदुए को यहां रिलीज कर दिया जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत जिले में पांच रेंज महोफ, बराही, हरीपुर, दियोरिया और माला रेंज हैं। यहां सीतापुर से लाया जा रहा तेंदुआ रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सीतापुर के नैमिषारण्य कोतवाली के अंतर्गत खेवटा गांव में पिछले एक माह से दहशत का पर्याय बने तेंदुए को आखिरकार बीते दिवस पिंजरे में कैद कर लिया गया। ग्रामीणों के लिए यह तेंदुआ दहशत का पर्याय बन गया था। वन विभाग की टीम लंब समय से इसको पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी। गोंदलामऊ ब्लाक के रामपुर खेवटा में जंगल किनारे पिंजरा ...