सीतापुर, जून 15 -- अकबरपुर, संवाददाता। विकासखण्ड परसेण्डी सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। साथ ही स्वस्थ भारत और आपसी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। मंडल प्रभारी उदित बाजपेई ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, मंडल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, जिला प्रतिनिधि अनूप श्रीवास्तव, राहुल सिंह और महामंत्री लवकुश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...