सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां और महमूदाबाद के चयनित कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र कटिया पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सहभागिता कर रही कृषि सखियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी 29 कृषि सखियों को प्रणाम पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाओं को गौ-आधारित प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक पहलुओं से सशक्त करना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य लघु और सीमांत कृषकों तक प्राकृतिक खेती की विधा को पहुंचाना है। प्रशिक्षण प्रभारी एवं मृदा वैज्ञानिक सचिन प्रताप तोमर ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रति...