सीतापुर, मई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। राज्यपाल उप्र के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार हेलीपैड व्यवस्था, निर्धारित मार्ग, फ्लीट आदि तैयारियां की जायें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें तथा इसकी सूचना भी समय से प्रेषित की जाये। स्टाल, प्रमाण-पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिये भी तैयारियां पूरी की जायें। कुपोषित बच्चों के लिये पोषण पोटली एवं क्षय रोगियों के लिये पोषण किट वितरण के लिए समुचित प्रबंध सुनिचित किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित विभाग अपनी योजनाओं के स्टाल लगाकर जनस...