हरिद्वार, सितम्बर 5 -- हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में हाथियों के घुसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात सीतापुर की गलियों में एक हाथी आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हाथी को देखकर लोग दहशत में आ गए। वहीं, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर हाथी का वीडियो बनाते नजर आए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल में खदेड़ा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथी को आबादी में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथी के करीब जाने या उसकी फोटो वीडियो बनाने से बचें। ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...