सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेयी ने की। इस मौके पर शिशिर बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा समाज में फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ विपक्ष की आवाज बनने का है। सभी कांग्रेसियों को टीम वर्क में एक साथ एकजुट होकर काम करना है। अगले चरण में वार्ड कमेटियों एवं वार्ड अध्यक्षों के साथ शहर पदाधिकारी की भी नियुक्ति सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं के सहयोग एवं समर्थन से की जाएगी। मोदी सरकार इस देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है आज महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ. ममता वर्मा, पूर्व विधायक हरीश बाजपेयी, पूर्व जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, रमेश निषाद, विनीत दीक्षित, संजीत नाथ ...