सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर आंख अस्पताल को दान में दो कार्निया मिली हैं। जिनसे अब चार लोग इस दुनिया को देख सकेंगे। शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी कवियत्री विनोदनी रस्तोगी (82) पत्नी डॉ. केदारनाथ रस्तोगी का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद उनके परिवारीजन ने सक्षम संस्था के सुभाष अग्निहोत्री को फोन करके नेत्रदान कराने हेतु कहां। जिसके बाद उन्होंने सीतापुर आंख अस्पताल से डॉ. दिशा श्री, डॉ. शीतल, डॉ. शेखर, अरुणेश मिश्रा एवं पल्लवी की टीम ने उनके घर जाकर विनोदनी रस्तोगी की आंखों का ऑपरेशन कर दोनों कार्निया निकालकर डॉ. एमके मेहरे नेत्र बैंक में सुरक्षित रखवा ली हैं। यह दोनों कार्निया यहां सीतापुर आंख अस्पताल के स्व. डॉ. एमपी मेहरे मेमारियल आई बैंक में सुरक्षित रखी गई हैं, जिन्हें शीघ्र ही किसी जरूरतमंद को प्रत्यारोपित क...