सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के द्वारा ताड़क नाथ मंदिर के निकट काली माता मंदिर तरीनपुर में शनिवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास आचार्य अशोक अवस्थी ने बताया जो पुरुष धर्म के मार्ग पर चलता है। वह धीरे-धीरे पाप वासनाओं से मुक्त हो जाता है। जैसे बांस के झुरमुट में लगी आग बांस को जला डालती है वैसे ही धर्मज्ञ और श्रद्धावान धीर पुरुष तपस्यास, ब्रह्मचर्य, इंद्रियदमन, मन की स्थिरता, दान, सत्य, बाहर भीतर की पवित्रता तथा यम और नियम इन नौ साधनों से मन, वाणी और शरीर द्वारा किए गए। बड़े से बड़े पापों को भी नष्ट कर देते हैं। कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...