सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रूपए की जालसाजी करने वाले एक ठग के खिलाफ एससी एसटी कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित हरिश्चन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी आदर्शनगर, नैपालापुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर ने तहरीर में बताया कि कानपुर के बृजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र लाल सिंह चौहान, एमडी निवासी पनकी रोड कल्याणपुर जिला कानपुर ने विजन 21 इनफोटेक प्रा. लि. कम्पनी ब्रांच आफिस निकट हेड डाक पोस्ट आफिस पर सन 2008 में संचालित की थी। जिसमें हरिश्चंद्र ने 12830 रूपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से 34 व्यक्तियों का कुल 4,36,220 रुपया जमा कराया था। जो उसके साथ-साथ अन्य 33 व्यक्तियों का था। लगभग तीन माह तक कम्पनी ने अपनी शर्तों का पालन किया। उसके बाद ...