लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर चौथे बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 34 विद्यालयों की 75टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 और 19 बालक एवं बालिका वर्ग की श्रेणियों में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रेलवे के खिलाड़ी एवं प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी पुलकित सचदेवा ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन जसमीत सिंह अजमानी, डायरेक्टर ब्रह्मजीत सिंह अजमानी, प्रबंध निदेशिका हरविंदर कौर एवं प्रधानाचार्य प्रिंस सलूजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीबीएसई निरीक्षक अनंजय पांडे एवं तकनीकी निदेशक नीरज कुमार की भी उपस्थिति रही। बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत बाराबंकी, झांसी,औरैया, फतेहगढ़, कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, बांदा आदि अन्य स्थानों से आए विभिन्न टीमों ने अपने ख...