सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। हिंदू कन्या महाविद्यालय (एचकेएम) में बीते कई वर्षों से एनसीसी की सत्र 2025-26 में एक बार फिर शुरू किया जा चुका है। एनसीसी के साथ साथ महाविद्यालय में जुलाई माह से एनएसएस प्रशिक्षण की शुरुआत करने की तैयारी चल रही है। एचकेएम में एनसीसी की ट्रेनिंग से छात्राएं सशक्त तो होंगी ही साथ ही उन्हें कई प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विशेष छूट का लाभ मिलेगा। एनसीसी में प्रवेश का लाभ बीए के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ही मिल सकेगा। एनसीसी की ट्रेनिंग तीन साल की होगी जिसमें छात्राओं को अनुशासन के साथ साथ शस्त्रों को चलाने और उनको रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। केयर टेकर ऑफिसर डॉ. नेहा कुमारी ने बताया एचकेएम में बीते कई सालों से छात्राओं को एनसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मौजूदा सत...