लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सीतापुर इकाई की बैठक शनिवार को आईआईएम रोड स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता प्रदेश सुलोचना मौर्य ने की। सीतापुर के जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के साथ परिचय देते हुए अपनी समस्याएं प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी तथा उन्होंने सभी का निदान सरलता से किया। बैठक में विद्यालय मर्जर एवं समायोजन पर चर्चा हुई। सुलोचना मौर्य ने कहा कि आप सभी शिक्षक है आपका कार्य शिक्षण करना बच्चों को निपुण बनाना है। अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करिए। फिर यदि कोई आपका शोषण करे तो हम आप सबके साथ है। आप सबकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सदा तैयार है। महिलाएं किसी से कम नहीं है बस अपनी शक्तियों को जाने खुद से अपना परिचय कराए और सशक्त बने। कार्यक्रम का स...