सीतापुर, अप्रैल 10 -- सीतापुर, संवाददाता। आंगनवाड़ी चयन में हुए गड़बड़झाले के मामले में रोज कार्रवाई की जा रही हैं। आय का स्त्रोत छिपाकर बीपीएल श्रेणी का आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले सफाईकर्मी आशीष कुमार वर्मा को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबर को प्रकाशित किया था। जांच में पाया गया कि आशीष की सैलरी 43 हजार के करीब है। जबकि इन्होंने अपनी पत्नी का 46 हजार सालाना का आय प्रमाणपत्र बनवाकर बीपीएल कोटे से चयन कराया गया । बताते चले कि विकास खंड गोंदलामऊ के रौतापुर में रेनू देवी पत्नी आशीष कुमार वर्मा निवासी हीरापुर ने गलत आय प्रमाण पत्र बनवाकर रौतापुर में नौकरी हासिल कर ली थी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने सरकारी कर्मचारी की पत्नी का बीपीएल कोटे से चयन शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित ...