सीतापुर, अप्रैल 25 -- रेउसा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सालपुर गांव में आग लगने से एक घर जलकर स्वाहा हो गया। गांव के निवासी वकील उर्फ रामचंदर पुत्र ओमप्रकाश गांव के बाहर दीवाल के सहारे झोपड़ी डालकर रहते हैं। घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। तेज हवा से आग की तेज लपटों में घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, राशन, दलहन, तिलहन, गेहूं, चावल, धान सहित चारपाई और नगदी जलकर राख हो गई। ग्रहस्वामी के मुताबिक करीब तीन लाख का हुआ नुकसान हुआ, घर में केवल महिलाएं व बच्चे थे। गृहस्वामी गांव के बाहर अपने खेत में गेहूं का कटाई कर रहे थे। सूचना पर पहुंची रेउसा पुलिस और फायर ब्रिगेड से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। राजस्व कर्मियों के साथ विधायक ज्ञान तिवारी भी मौके पर पहुंचे। तत्परता दिखाते हुए तिरपाल, राशन और कपड़े सहित कुछ आर्थिक धन का सहयोग करते हुए संबं...