सीतापुर, मई 7 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में भदफर मार्ग पर केवानी नदी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव पुत्र धनपाल 18 वर्ष निवासी ग्राम गरकटिया लहरपुर से बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। तभी केवानी नदी मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया...