सीतापुर, अप्रैल 25 -- सीतापुर, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद इकाई ने उच्च न्यायपालिका में जवाबदेही सुनिश्चित किये जाने से संबन्धित पारित प्रेषण के लिए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा उच्च न्यायपालिका में शुचिता, पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित किये जाने के विषय में पारित प्रस्ताव की प्रति पर ध्यान आकृषित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव उच्च न्यायपालिका की पारदर्शिता उत्तरदायित्व और लोक विश्वास की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित, महासचिव निर्भय सिंह जायसवाल, सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, मारूत वर्मा, धीरेन्द्र यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...