सीतापुर, जून 16 -- संदना। नैमिषारण्य पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले दहिलरा और आसपास के गांवों में बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं। एक सप्ताह से चल रही इस समस्या में न केवल बिजली कटौती हो रही है, बल्कि आपूर्ति के दौरान भी लो वोल्टेज की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है। कभी पूरे दिन तो कभी पूरी रात बिजली गायब रहती है। जब बिजली आती है, तब भी वोल्टेज इतना कम होता है कि कूलर और पंखे नहीं चल पाते। पड़ोस गांवों के निवासी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। महफूज अली, राज शुक्ला, सलमान अंसारी, अमित और यूसुफ सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि रात में मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ता है। लो वोल्टेज की वजह से घरेलू उपकरण काम नहीं कर पाते। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अ...