लखनऊ, अक्टूबर 2 -- सीतापुर (पिसावां)। पिसावां थाना क्षेत्र में सरियापुर से फुकहा जाने वाले मार्ग पर बुधवार शाम मिले युवक के शव की शिनाख्त एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पाकर उसके मामा सत्येंद्र और धर्मेंद्र मौके पर आए और पहचान की। उन्होंने बताया की इसका नाम योगेश पाल (29) पुत्र राधेलाल निवासी मोहिउद्दीनपुर जनपद उन्नाव है। बताया कि यह लखनऊ में रहकर कैब चलाता था। 29 सितंबर को उसने दुबग्गा से सीतापुर के लिए कैब को बुक किया था, उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। घर वालों ने लखनऊ में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस के मुताबिक कार को एक कैब के रूप में चलाता था। गाड़ी चोरी की दृष्टि से ड्राइवर को मार कर यहां फेंक दिया और आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गये।‌ थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया टीमें गठित कर‌ जल्दी ह...