गिरडीह, जून 27 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन से पिपराडीह, पाण्डेयडीह समेत दर्जनों गांवों को जोड़नेवाले सीतानाला पुल का पक्का एप्रोच रोड नहीं बनने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। पहली बरसात में एप्रोच रोड का मिट्टी बह जाने से दुर्घटना की आशंका बन गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुल का पक्का एप्रोच रोड निर्माण की मांग की है। बताया जाता है कि मधुबन से पिपराडीह, पांडेयडीह समेत दर्जनों गांव को जोड़नेवाली सीतानाला (बेड़ी नदी) पर ग्रामीणों की मांग पर करोड़ों की लागत से पुल निर्माण किया गया है। क्षेत्र की समस्या को देखते हुए गिरिडीह विधायक की पहल पर पुल का निर्माण किया गया है। पुल निर्माण में करोड़ों की राशि खर्च की गई है पर सुदृढ एप्रोच रोड नहीं बनने से समस्या जस की तस बनी हुई है। पुल निर्माण के बाद पुल के दोनों तरफ मिट्टी भरकर एप्रोच रोड बनाया गया था...