किशनगंज, मार्च 10 -- पोठिया, निज संवाददाता पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के सिताझाड़ी यादव टोला में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीणों की सहयोग से तीन दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है। रविवार को कलश यात्रा के साथ अष्टयाम शुरू हो गया है। रविवार को सुबह से ही सीताझाड़ी मंदिर परिसर में धार्मिक संगीत से पूरे गांव झूम रहा था। 9.30 बजे गांव की 201 महिलाएं क्लेश यात्रा के साथ जय श्रीराम के नारे लगाती हुई सीताझाड़ी,रतुआ होता हुआ कीर्तन भजन करते हुए डांक नदी रतुआ घाट पहुंचकर कलशों में नदी का पवित्र जल को लेकर मंदिर परिसर पहुंची। जहां पंडित ने कलशों के पवित्र जल से मंदिर तथा अनुष्ठान स्थल को पवित्र कर, अधिवास अनुष्ठान मंत्रोचारण के साथ शुरू की। जिसके बाद एक नाम हरे राम,हरे कृष्ण शुरू हो गया। अष्टयाम कमिटी के अध्यक्ष,रूपचंद यादव, सचिव-संजय यादव,जगदी...