हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़वा मौजा में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण अभ्यास महाविद्यालय पर वहां के ग्रामीणों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन के अनुसार मौजा गुड़वा गैर खास खाता नंबर 02 प्लॉट नंबर 632 का कुल 14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप है। इसको लेकर गुरुवार को सभी खाताधारी ने मिलकर सीतागढ़ में एक बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीण ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर सीओ सदर को आवेदन देकर जमीन नापी करने का आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने बीएड कॉलेज के प्राचार्य जेम्स एक्का पर रातों रात बाउंड्री करने का आरोप लगाया है। इस...