मुंगेर, फरवरी 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बुधवार को सीताकुंड में माघी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मंगलवार की शाम सीताकुंड में माघी मेला का उद़घाटन विधायक प्रणव कुमार, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ एवं शैलेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, फिरोज आलम, परवेज चांद आदि मौजूद थे। विधायक ने कहा कि सीताकुंड में माघी मेला का आयोजन वर्षो की जा रही है। सीताकुंड का माघी मेला मुंगेर की सांस्कृतिक पहचान है। यह स्थान गर्मजल एवं माता सीता के अग्निपरीक्षा स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। एमएलसी लाल मोहन गुप्ता ने धार्मिक आयोजनों के सामाजिक एवं विकासात्मक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि, जल्द ही पर्यटन मंत्री भी सीताकुंड का स्थल का निरीक्षण करेंगे। एसडीओ ने क...