मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। रामायण काल से धार्मिक मान्यता और गर्म जल कुंड के लिए प्रसिद्ध सदर प्रखंड स्थित सीताकुंड को मंगलवार को राजकीय मेले का दर्जा मिलने से मुंगेवासियों में खुशी छा गयी। सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधायक प्रणव कुमार की सक्रियता से सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हो सका। अब तक न्यास समिति द्वारा चंदा करके मेला का आयोजन किया जाता था। अब प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा पर सीताकुंड में एक माह तक लगने वाले मेला का उद्घाटन सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री के हाथों होगा। मेला को भव्यता प्रदान करने के लिए कम से कम 25 लाख प्रति वर्ष सरकार द्वारा सीताकुंड धार्मिक न्यास समिति को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे सीताकुंड पर्यटन के राष्ट्र...