नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- सतीश शाह के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सतीश ने अपनी कॉमेडी से हमेशा सबको हंसाया है। सतीश के निधन पर ना सिर्फ राजनेता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एक्टर के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है।पीएम मोदी ने क्या कहा पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'श्री सतीश शाह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह इंडियन एंटरटेनमेंट के सच्चे दिग्गज थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'अनुपम खेर हुए इमोशनल अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वह बोलते हैं कि ये क्या हो रहा है? 3 दिन में हमने 3 शानदार लोगों को खो दिया है। मैं उन सबको जानता था। मेरी स्माइल मेरे दुख को छुपा रही है। जब भी मैं उन्हे...