मैनपुरी, नवम्बर 13 -- शहर के सीताराम मार्केट में बीती रात तीन भाइयों की दुकानों में आग लग गई। जिससे उक्त इलाके में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। आग न बुझने पर फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई। वहां से आद दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों दुकानों में रखा 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने उनकी दुकान में जानबूझ कर आग लगाई है। अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर भी दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल निवासी रवि कुमार की सीताराम मार्केट में घड़ी की दुकान, अमर की ज्वैलरी व छोटे की रेडीमेड की दुकान है। बुधवार रात वह रोजाना की तरह दुकान में ताला डालकर घर चले गए। रात 12.30 बजे फोन द्वारा सूचना मिली कि दुकानों में आग लग गई है। तीनों भाई ...