देवरिया, जून 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीढ़ी से नीचे उतर रहे सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव की गिरने से सोमवार की दोपहर में मौत हो गई। वह अपने मकान के छत पर किसी कार्य वश गए हुए थे, जहां वह नीचे उतर रहे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। शहर के गरूलपार मोहल्ला निवासी उमाशंकर मिश्र(70) सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव थे। सोमवार की दोपहर में वह अपने मकान के छत पर किसी कार्य वश गए हुए थे, जहां से वह सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर रहे थे। सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण सीढ़ी पर गिरते हुए वह नीचे आ गए, जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। कुछ देर परिजनों की नजर उन पर पड़ी और उसके बाद परिजन उन्हे आनन- फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ...