गया, नवम्बर 24 -- बांकेबाजार के दुखतपर गांव में सोमवार सुबह सीढ़ी से गिरने से 55 वर्षीय रामचंद्र यादव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे घर की छत से नीचे उतर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और सिर में गंभीर चोट लग गई। परिवार ने तुरंत गांव में ही प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन लगातार खून बहने से उनकी हालत बिगड़ती गई और वे अर्धबेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद उनकी मृत्यु हो गई। परिजन आत्मसंतुष्टि के लिए चिकित्सक डॉ. विद्यानंद सिंहा से जांच करवाए, जिन्होंने रामचंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। समाजसेवी अनुराग यादव ने बताया कि मृतक खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दोनों बेटे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद पत्नी और बहू का रो...