बांका, सितम्बर 13 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में सीढ़ी से गिरकर एक महिला सुशीला देवी की मौत हो गई। बेलहर थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतका की पुत्रवधु जुली देवी के द्वारा पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है। घटना बीते 31 अगस्त की है। भागलपुर मायागंज अस्पताल में अपने पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में अनिल कुमार साह की पत्नी जुली देवी ने कहा है कि बीते 31अगस्त को उनकी सास सुशीला देवी को पहले से एक पैर से दिव्यांग थी अपने घर में सीढ़ी से उतर रही थी। सीढ़ी से उतरने के दौरान वह सीढ़ी से गिर गई और उनकी हालत बिगड़ गई। जन्हें बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बांका सदर अस्पताल और वहां से भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चल थे इलाज के दौरान सास सुशीला देवी की 31 अगस्त को मौत हो...