गंगापार, मई 7 -- मऊआइमा क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है। एक मई की रात ग्राम देवगलपुर बुधापुर निवासी सूर्य बली सरोज पुत्र प्रभुनाथ के घर के पीछे चोर सीढी लगा कर छत पर चढ कर कमरे में घुसे। संदूकों और अलमारी तोड़ कर सोने की दो अंगूठी, सोने का लाकेट, झुमका, टप, चांदी की तीन जोड़ी पायल, करधन आधा किलो, माथटीका, झुमका, करधन, पायजेब, अंगूठी आदि लाखों का जेवरात चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस लौट गई। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद एक हफ्ते में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...