बरेली, जुलाई 13 -- - सीबीगंज के पस्तौर रोड पर आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर का एलटी बॉक्स जलने से रविवार भोर से गायब हो गई थी बिजली फोटो: बीएलवाई 62 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर से लेकर देहात तक बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। बिजली निगम के अधिकारी जहां बेहतर आपूर्ति का दावा कर रहे हैं वहीं हकीकत इससे परे है। रविवार भोर में सुबह चार बजे सीबीगंज के पस्तौर रोड पर आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर का एलटी बॉक्स जलने से बिजली गुल हो गई। काफी शिकायत के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिव्यांग बिजली लाइन कुली सीढ़ी लगाकर फॉल्ट सही करते दिख रहा है। वायरल वीडियो में लोग बिजली निगम के दावों व व्यवस्था पर प्रश्न उठाते रहे। रविवार सुबह चार बजे पस्तौर रोड पर आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग ...