गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव निवासी 55 वर्षीय एतवारी देवी की शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एतवारी देवी अपने खपड़े के घर में लकड़ी के सीढ़ी के सहारे साग सुखा रही थी। इसी दौरान अचानक सीढ़ी टूट गई और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें रायडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...