हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। बारिश की वजह से ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां छतों से पानी टपकता है। वहां बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बीएसए स्वाती भारती ने विद्यालयों की छतों की स्थिति खुद ही परखी। बीएसए सीढ़ी पर चढ़कर विद्यालयों की छतों की स्थिति देखी। जहां तमाम खामियां बीएसए को मिली,जिन्हें दूर किए जाने के निर्देश संबंधित शिक्षकों को दिए। प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर,प्राथमिक विद्यालय नगला रति, उच्च प्राथमिक विद्यालय हसायन, प्राथमिक विद्यालय सिकतरा, कम्पोजिट विद्यालय सीधामई, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय टोंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त विद्यालयों में समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। निरीक्षण के समय अवलोकन करने पाया गया कि कतिपय विद्यालय की छतों पर सूखे पत्ते एवं कूड़ा जमा होने के कारण पानी का निकास रुक...