भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की शुरुआत के साथ ही कांवर यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को छोटी खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट सहित अन्य घाटों से हजारों डाक कांवरियों की टोली बोल बम के जयकारों के साथ बासुकीनाथ धाम सहित अन्य शिवालयों के लिए रवाना हुई। ये सभी कांवरिया सोमवार को बाबा बासुकीनाथ सहित अन्य शिवालयों में गंगाजल अर्पित करेंगे। यात्रा के दौरान कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा घाट क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ-साथ वहां रंग-बिरंगी लाइट भी सजाई गइ थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय अधिकारी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे थे। साथ ही घाटों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी, जिला प्रशासन की ओर से आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया था। सिटी डीएसपी अजय च...