रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया के बहुबाजार के पास का बनस तालाब इस बार बारिश की पानी से लबालब भरा है। गहरे जलस्तर वाले इस तालाब में बारिश का पानी सीढ़ियों से ऊपर घाट तक आ पहुंच गया है। महापर्व छठ पर व्रतियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी तालाब की तलहटी पर खड़े रहकर सूर्यदेव की आराधना एवं अर्घ्य अर्पित करने को लेकर होगी। इस मसले को लेकर छठ पूजा समिति एवं आसपास में रहने वाले जागरूक लोग की चिंता बढ़ गई है। पूजा समिति के लोगों के मुताबिक, पानी से लबालब भरे तालाब की सीढ़ियां जहां खत्म होती हैं, वहां से सीधे ढलान है और वहां पर गहराई 12 फीट से अधिक है। ऐसे में व्रती किसी भी हाल में तालाब में उतरकर अर्घ्य अर्पित करने की स्थिति में नहीं होंगे। इस बार तालाब के घाट पर ही घुटने भर पानी में खड़ा होने की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों के ब...