मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- चौरावाला गांव मे सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से ग्रामीण घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी 48 वर्षीय लखीराम पुत्र समय सिंह सोमवार रात करीब नौ बजे अपने घर की सीढ़ियों से छत पर जा रहा थे। अचानक पैर फिसलने से वह गिर गये। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन घायल को मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मंगलवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक मजदूरी करअपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लखीराम की मौत से पत्नी राधा, पुत्र राजन, चिंटू, पुत्री मीनू, पिता समय सिंह, भाई शोकेंद्र का...