हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। शहर के रामबाग इंटर कॉलेज में छठवीं कक्षा का छात्रा सीढियों से गिर कर घायल हो गया। साथी छात्रों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर पहुंच कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्र का हाल जाना। कोतवाली सदर इलाके के मोहलला रमनपुर निवासी राहुल पुत्र दिनेश कुमार रामबाग इंटर कॉलेज में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार की दोपहर को कॉलेज की छुट्टी होने पर छात्र सीढियों से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान धक्का लगने से छात्र सीढियों से नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। यह देख उसके साथी छात्र उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसे उपचार दिया गया। इस बात की जानकारी मिलने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...