बागपत, अगस्त 30 -- कस्बे में सीढियों से गिरकर घायल हुए कामगार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल में उसका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बे के मौहल्ला रामपुर का रहने वाला प्रमोद कुमार मुजफ्फरनगर में काम करता था। 25 अगस्त को वह मकान के जीने से गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों में मौत का पता चलते ही कोहराम मच गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को यहां लाया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...