आगरा, जुलाई 17 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेर नगरी में बुधवा की शाम को घर में बच्चों के साथ खेल रही थी बालिका अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे के गंभीर चोटें आयी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को अलीगढ़ रेफर किया है। गांव निवासी सत्यवीर की पुत्री विनीता (4) अपने हम उम्र के बच्चों के साथ घर में खेल रही थी। तभी उसक पैर अचानक सीढ़ियों पर अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता सत्यवीर बालिका को लेकर कादरबाड़ी स्थित चिकित्सक के यहां ले गए। गुरुवार को बच्ची की हालत जब बिगड़ी तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया। जब इलाज में लाभ नहीं मिला तो चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...