दरभंगा, अगस्त 21 -- दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में केवल एक लिफ्ट ही काम कर रही है। आधा दर्जन से अधिक लिफ्ट वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई हैं। एकमात्र लिफ्ट जो काम कर रही है वह ग्राउंड फ्लोर के एक कोने में स्थित है। नतीजा हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दर्जनों सीढ़ियां चढ़कर भवन के तीसरे और चौथे फ्लोर तक पहुंचना पड़ रहा है। हांफते-हांफते सीढ़ियों पर चढ़ रहे मरीजों की कोई सुधि लेने वाला नहीं है। अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा जाता है कि सभी लिफ्ट जल्द चालू करा दिए जायेंगे। हालांकि बात आई और गई। लिफ्ट चालू होने का मरीजों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बुधवार को एक हाथ में यूरीन बैग लेकर लाठी के सहारे सीढ़ियों से उतर रहे रामभद्रपुर से आए वृद्ध मरीज ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद इलाज के लिए चौथी मंजिल तक पहुं...