अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- आयुष मंत्रालय की ओर से सीड राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम आलोक कुमार पांडे को राखी बांध कर की अनूठी पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत की। साथ ही सीड राखियों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अल्मोड़ा में सीड राखी कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग की ओर बुधवार को राखियों के साथ औषधीय पौधों के बीज दे कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सीड राखी से पर्यावरण संरक्षण व आयुर्वेदिक परंपरा को बढ़ावा देने के लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय और सीडीओ रामजीशरण शर्मा को डॉ. श्रुति अग्रवाल, रिचा चमोली ने सीड राखी बांधी। साथ ही डीएम पाण्डे, सीडीओ शर्मा ने तुलसी के बीजों का रोपण किया। डीएम आलोक कुमार पाण्डे ने आयुष विभाग की पहल को आयुर्वेद, प्रकृति और परंपरा के समन्वय की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताते हुए लोगों से अधिकाधिक बीजारोपण करने की अपील की।...