भभुआ, जुलाई 5 -- छह हजार सीड बॉल तैयार कर विभिन्न क्षेत्र में छींटने की है योजना चिकनी मिट्टी, खाद और बीज को मिलाकर गोलाकार सीड तैयार किया भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगरपालिका मध्य विद्यालय में सीड बॉल तैयार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालयों के बच्चों के साथ विभिन्न तरह के बीजों का सीड बॉल तैयार किया गया। इसमें नीम, जामुन, पीपल, कचनार, खैरा, कनेर गुलमोहर, अमलतास, सीरीश, शीशम, तुलसी जैसे फलदार व छायादार पौधों के बीज शामिल थे। पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ने बताया कि बरसात शुरू हो चुकी है। यह समय पेड़ पौधों के लिए अनुकूल होता है। वृक्ष ही हैं जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं। बच्चों ने देखा कि चिकनी मिट्टी, खाद और बीज को मिलाकर कैसे गोलाकार बनाकर उसे सीड बॉल का रूप दिया जा रहा है। इसे अर्थ बॉल या नेन्डो डांगो भी कहा ...