रांची, फरवरी 15 -- रांची, संवाददाता। राज्य के कम सीडी रेशियो वाले जिलों में ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने के लिए आरबीआई ने बैंकों को लक्षित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है। दरअसल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 89वीं बैठक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 11 जिलों में ऋण-जमा अनुपात 40 फीसदी से भी कम है। यह आंकड़े सितंबर 2024 तिमाही तक के हैं। इनमें बोकारो, धनबाद, चतरा, देवघर, दुमका, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, साहिबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं। पश्चिमी सिंहभूम का सीडी रेशियो सबसे खराब ऋण जमा अनुपात के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन पश्चिमी सिंहभूम जिले का है। यहां ऋण-जमा अनुपात मात्र 12.56 फीसदी है। वहीं, जामताड़ा में 30.90, सिमडेगा 31.24, साहिबगंज 38.83, गुमला 33.40, दुमका में 37.25 फीसदी, बोकारो 38.02, चतरा 32.35 और देवघर में 39.39 फीसदी सीड...